भालू का आतंक: बाजार में दिनदहाड़े युवक पर किया हमला, CCTV में रिकार्ड हुई घटना, VIDEO
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भालुओं का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। भालू अब दिनदहाड़े शहर में घूम रहे हैं। एक ऐसा ही मामला कांकेर से सामने आया है, जहां भालू ने एक युवक पर हमला किया है, हालांकि युवक हमले से बाल-बाल बच जाता है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हैं।
मोबाइल देख रहा था युवक
दरअसल, कांकेर शहर में आईसीआई बैंक के सामने एक व्यक्ति खड़ा होकर मोबाइल देख रहा था। उसी दौरान पीछे से एक भालू वहां पहुंचा। भालू पहले आराम से चलते हुए आ रहा था लेकिन जैसे ही उसने युवक को देखा वह तेजी से दौड़कर उस पर हमला करने के लिए झपट्टा मारा। इसी बीच कुछ आने की आहट सुनकर व्यक्ति अचानक पीछे मुड़ा और हटते हुए भालू को हड़का दिया।
लोगों में डर का माहौल
इसके बाद भालू तेजी से आगे भाग गया। फिर आवारा कुत्ते भालू को दौड़ाने लगे। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। हमले का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में भालुओं का आतंक जारी है। कभी भी शहरी इलाके में आ जाते हैं। सड़कों पर घूमते देखे जाते हैं। हमेशा डर का माहौल बना रहता है।
ग्रामीणों का मानना है कि जंगल में खाने की कमी और पेड़ों की अनैतिक कटाई से मधुमक्खी के छत्ते भी अब जंगलों में कम ही बचे है। जिससे खाने की तलाश में भालुओं ने अपना रुख गांवों और आबादी क्षेत्र की तरफ कर दिया है। जंगल में पानी और खाने की कमी हुई है। जंगलों की निरंतर कटाई से जंगली जानवरों ने अब रिहायशी इलाकों में घुसना शुरू कर दिया है। वन विभाग ने ग्रामीणों को भालू से सतर्क रहने की हिदायत दी है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
घटारानी में फिर दिखा जंगली भालूः पर्यटक हुए रोमांचित, मोबाइल में बनाया वीडियो