सिगरेट के लिए पैसा मांगा तो, दुकानदार की पिटाई, आरोपियों को लेकर पुलिस ने निकाला जुलूश, देखिए वीडियो…
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-राजधानी रायपुर में सिगरेट का पैसा मांगने पर एक दुकानदार की दो युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। युवाओं ने दुकानदार का सिर फोड़ दिया। आरोपी उसके बाद वहां से भाग निकले। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन पर आई। आरोपी को पकड़ लिया गया। उसका उसी जगह पर जुलूस निकाला, जहां पर उसने मारपीट की।
जानकारी के अनुसार डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशालपुर ब्रिज के पास भुवनेश्वर साहू(45) की चाय और डेली नीड्स की दुकान है। गुरुवार रात 2 युवक बाइक से उसकी शॉप पहुंचे थे। यहां उन्होंने भुवनेश्वर साहू से सिगरेट मांगी, दुकानदार ने उन्हें सिगरेट दिया। मगर रेट को लेकर दबंग उससे विवाद करने लगे। फिर दोनों युवकों ने भुनेश्वर साहू के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में घायल भुनेश्वर साहू के शरीर में चोटें आई हैं। मारपीट के बाद आरोपी वहां से भाग निकले । बताया जा रहा है कि घटना के वक्त आस-पास के लोग मौजूद थे। मगर किसी ने दुकानदार की मदद नहीं कि। घटना के बाद घायल को एम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया गया है। इसके अलावा पुलिस से भी मामले की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पैर पकड़कर माफी भी मांगी। पुलिस ने हत्या की कोशिश में आरोपी को जेल भेज दिया है।
भीड़भाड़ सड़क पर जानलेवा हमला कर मारपीट,गुंडागर्दी करने वाले रमेश यादव के ऊपर रायपुर पुलिस की कड़ी कायवाही। आरोपी का जुलूस निकालकर जेल भेजा गया।#raipurpolice #raipur pic.twitter.com/7Ll16HpNWd
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) May 19, 2023