कांग्रेस का बैठक सम्पन्न : संकरी में कांग्रेस बुथ कमेटी का गठन
Congress meeting concluded
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुरः- ब्लाक कांग्रेस कमेटी अभनपुर द्वारा ग्राम संकरी में बुथ कमेटी का बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीण साहू ने भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराएं। साथ ही उन्होंने बुथ कमेटी का गठन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विद्याभूषण सोनवानी, श्रीमती नीमा निंबेकर सभापति जनपद पंचायत अभनपुर, संदीप दीवान अध्यक्ष संकरी सोसायटी, जीवन लाल साहू गौठान अध्यक्ष, हीरालाल साहू, कमलेश टंडन, यशवंत साहू, घनश्याम साहू, हेमंत साहू, कोमन साहू, रूपेश साहू, नील, मनीष टंडन, त्रिलोचन साहू, डोमन साहू, शंकर सेन, जगमोहन साहू, शिव साहू, हेमनाथ साहू, कुलेश्वर तारक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।