सावधान !आ रहा है मिचौंग, मचा सकता है भारी तबाही, छत्तीसगढ़ मे भी दिखेगा इसका असर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- Cyclone Michaung बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में बदल गया है। यह पुडुचेरी से 790 किमी और चेन्नई से 800 किमी दूर स्थित है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है कि रविवार 3 दिसम्बर को इसके चक्रवात में बदलने की पूरी सम्भावना है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सटे दक्षिण-पूर्व में दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में तब्दील हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और शनिवार तक इसे और अधिक सक्रिय होने का अनुमान है।बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी और उससे सटे हुए दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अब कम दवाब वाले इलाके में पूरी तरह से तब्दील हो गया है। जिसकी वजह से चक्रवाती तूफान आने का खतरा बढ़ता जा रहा है।
24 घंटों मे तेज होने का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि इसे और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी। अगले 24 घंटों के भीतर दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर ये एक चक्रवाती तूफान मिचौंग ( Michaung ) में तब्दील हो जाएगा। हालांकि इस संभावित चक्रवात का प्रभाव कितना होगा, इस संदर्भ में अभी तक कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली है।
छत्तीसगढ़ मे दिखेगा असर
छत्तीसगढ़ एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण अंडमान के ऊपर स्थित है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए एक अवदाब के रूप में दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगले 24 घंटे में बनने की संभावना है।
मिचौंग और अधिक प्रबल होकर गहरा अवदाब और फिर चक्रवाती तूफान के रूप में 3 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन सकता है। च्रकवाती तूफान मिचौंग दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचेगा। 3 दिसंबर को बस्तर और 4 दिसंबर को दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में असर दिखने की संभावना जताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
बालासोर रेल हादसे में सीबीआई की अब तक बड़ी कार्रवाई तीन लोगों को किया गिरफ्तार