महाशिवरात्रि पर नवापारा में निकाली जाएगी भोलेनाथ की बारात, शामिल होंगे शिव भक्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नवापारा के भक्त माता कर्मा मंदिर परिसर से भव्य बारात निकाली जाएगा। बारात आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ की बारात निकाली जाती है। इस वर्ष 26 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर शाम 7 बजे नवापारा शहर के कर्मा माता मंदिर परिसर से बारात निकाली जाएगी।

बारात में शामिल शिव भक्त ढ़ोल नगाड़ों, गाजे-बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए त्रिवेणी संगम बीच स्थिति भगवान कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे। जहां विधिवत पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए मुकुंद मेश्राम, नागेंद्र वर्मा, संजय साहू, मनोज बबलू विश्वकर्मा, ओमप्रकाश जगवानी, महेश सोनकर, कार्तिक साहू, शंभु मालवीय, जितेश यदु, गेंदालाल साहू, पवन बाडिया सहित भक्त लगे हुए हैं। समिति के सदस्यों शिव भक्तों से बारात में शामिल अपील की है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

रेत से शिवलिंग बनाकर माता सीता ने की थी पूजा अर्चना, त्रिवेणी संगम के बीच स्थित है भगवान कुलेश्वर नाथ महादेव का मंदिर

Related Articles

Back to top button