छत्तीसगढ़वासी करेंगे श्री रामलला के दर्शन, साय कैबिनेट में बड़ी घोषणा, पढिए पूरी खबर
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की गई। मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को दी गई गारंटियों में से एक और गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश में श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। आपको बता दे कि धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को श्री रामलला के दर्शन कराने हेतु अयोध्या ले जाने की घोषणा की गई है। जिसके परिपालन में श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की जा रही है।
वही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया X.COM पर किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मोदी की एक और गारंटी पूरी हुई । किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी होगी । समर्थन मूल्य के अलावा 900 रुपए अंतर की राशि किसानों को एकमुश्त दिया जाएगा ।
श्री रामलला दर्शन योजना
इन रेलवे स्टेशन से होंगे रवाना
हितग्राहियों को उनके निवास से निर्धारित रेल्वे स्टेशन तक लाने एवं वापस ले जाने की व्यवस्था संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी। इसके लिए उन्हें बजट उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रत्येक सप्ताह में उपलब्ध होगी एक ट्रेन
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
मोदी की एक और गारंटी हुई पूरी
– मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की किसानों के लिए बड़ी घोषणा।
– किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी, समर्थन मूल्य के अलावा अंतर की राशि किसानों को मिलेगी एकमुश्त।— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 10, 2024
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
साय कैबिनेट की बैठक आज: 3100 धान खरीदी सहित इन फैसले पर लग सकती है मुहर