ट्रक चालक के हत्या मामले में बड़ा खुलासा: 2 सगे भाई सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या की ये वजह आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक ट्रक ड्राइवर की लाश 15 दिन पहले नाली में सडी गली हालत में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पांच लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की थी। फिलहाल तीन आरोपी गिरफ्तार हुए है। दो की तलाश जारी है। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार खरोरा थाना क्षेत्र में 31 अक्टूबर को बलौदा बाजार रोड पर सारागांव के एक ढाबे के पास बंद नाली के अंदर ट्रक ड्राइवर परमेश्वर यादव की सडी-गली लाश मिली थी। शव की शिनाख्ती के बाद उस ट्रक मालिक और मृतक के स्वजन को बुलाकर पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि परमेश्वर यादव (मृतक) सिलतरा रायपुर से ट्रक में लिक्विड यूरिया की 300 बाल्टी भरकर बलौदा बाजार खाली करने के लिए निकला था। रात हो जाने से सारागांव के एक ढाबे का पास रुका था और रात में वहीं आराम कर रहा था।

Read More News : पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश, इस बात की आशंका

रोड किनारे खड़ा मिला ट्रक

दूसरे दिन ट्रक के मालिक और स्वजन के अन्य लोगों द्वारा परमेश्वर यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका फोन बंद था। दो दिन तक कोई खबर नहीं मिली, तब ट्रक मालिक खोजने निकाला। बलौदा बाजार रास्ते के बजाय आरंग रोड पर ग्राम करमंदी के पास रोड के किनारे उसका ट्रक खड़ा मिला, लेकिन उसमें ड्राइवर परमेश्वर यादव नहीं था। ट्रक में लदी लिक्विड यूरिया की 300 बाल्टी भी नहीं थी।

ट्रक मालिक को शंका हुई कि शायद ड्राइवर परमेश्वर यादव ने माल को बेच दिया है और ट्रक छोड़कर खुद भी गायब हो गया है। इसी बीच परमेश्वर यादव का शव सारागांव के पास मिलने से यह स्पष्ट हो गया कि माल के लिए मृतक की हत्या हुई है। शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

Read More News : बुर्जुग महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी बिहार से गिरफ्तार

मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद पांच सदस्यीय टीम गोपालगंज बिहार के लिए रवाना की गई। संदेह के आधार पर पकड़े गए मंजय यादव उर्फ लक्की, उसके छोटे भाई इंद्रासन यादव से पूछताछ की गई। तब उनके द्वारा इस बात का राजफाश किया गया कि पकड़े गए दोनों भाइयों के अलावा दो अन्य, कुल चार लोगों ने ट्रक ड्राइवर परमेश्वर यादव की हत्या करके उसके शव को सारागांव के पास ढाबे के किनारे छुपा दिया और उसके ट्रक को लेकर आरंग रोड पर ग्राम करमंदी के पास ले गए और खुद के द्वारा चलाए जा रहे दूसरे ट्रक में माल भरकर महासमुंद के ट्रक ओनर के गोदाम में माल खपाने के लिए छोड़कर सभी अपने गांव वापस आ गए थे।

पांच लोगों ने मिलकर की थी हत्या

गहन पूछताछ करने पर आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। आरोपियों ने बताया कि वास्तव में कुल पांच लोगों ने मिलकर परमेश्वर यादव की हत्या की है। मंजय यादव पिछले 6-7 माह से महासमुंद के नागेंद्र जायसवाल का ट्रक चलाता था। साथ में अपने छोटे भाई इंद्रासन यादव को ड्राइवरी सिखाने के लिए कंडेक्टर के तौर पर रखे था। अन्य भाई संजय यादव और पुराने साथी बगेश राम और चंदन धोबी भी काम की तलाश में इनके पास आए थे, लेकिन काम नहीं मिल रहा था।

चोरी करने चाकू मारकर हत्या

पांचों ने मिलकर प्लान बनाया। घटना दिनांक को अपने ट्रक में सवार होकर पांचों सारांगाव के ढाबे के पास पहुंचे। वहां परमेश्वर अपने ट्रक में सो रहा था। पांचों ने मिलकर उसके ट्रक में भरे हुए माल (लिक्विड यूरिया) को चोरी करने का प्लान बनाया। पांचों ने मिलकर ड्राइवर को वहीं दबोच लिया, चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। लाश को पास की नाली में डालकर उसके ट्रक को लेकर वहां से फरार हो गए।

तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस ने दो सगे भाई सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो की तलाश जारी है। आरोपियों में मंजय यादव उर्फ लक्की, इंद्रासन यादव निवासी महरादेउर थाना भोर जिला गोपालगंज (बिहार), रितेश सिंहा निवासी महासमुंद को गिरफ्तार किया है। माल खपाने में मददगार नागेंद्र जायसवाल सहित अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

मगरलोड ब्रेकिंग: पत्नी के सामने पति की हत्या, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button