राजिम में जल टंकी निर्माण में बिजली चोरी का बड़ा खुलासा, विद्युत विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ की कार्रवाई

महीने भर से चल रहा था अवैध बिजली कनेक्शन से निर्माण कार्य, इंजीनियर की मिलीभगत पर उठे सवाल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर पंचायत राजिम में करोड़ों रुपए की लागत से बन रही नई जल टंकी के निर्माण स्थल पर बिजली चोरी का मामला सामने आया है। ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से बिजली कनेक्शन खिंचकर महीने भर से अधिक समय से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर चोरी में इस्तेमाल सभी सामग्रियों को जप्त कर लिया और ठेकेदार के खिलाफ चलानी नोटिस जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार राजिम के वार्ड क्रमांक 14 में करोड़ों रुपए की लागत से नई जल टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके निर्माण में ठेकेदार द्वारा खंभे से सीधे बिजली खींच कर अवैध रूप से मशीनों को चलाया जा रहा था। जिसके विद्युत चोरी की शिकायत पर विभाग द्वारा सामान जप्ती की कार्यवाही की गई है साथ ही चलानी नोटिस भी जारी किया जाएगा। 

अब बड़ा सवाल यह है कि इतने बड़े सरकारी प्रोजेक्ट की साइट पर महीनों से खुलेआम बिजली चोरी हो रही थी, लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार इंजीनियर का इस ओर बिल्कुल ध्यान क्यों नहीं गया? वहीं ठेकेदार द्वारा नागरिक सूचना पटल भी लगाया नहीं गया है जिससे निर्माण कार्य के पारदर्शिता पर भी संदेह नजर आ रहा है l लोगों का कहना है कि ठेकेदार और नगर पंचायत के इंजीनियर की मिलीभगत से यह अवैध कार्य संभव नहीं था। नियमित साइट विजिट के दौरान इंजीनियर ने जानबूझकर इसे अनदेखा किया या फिर उनकी जानकारी और सहमति से ही ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहा था, लेकिन यह जांच का विषय है।

नोटिस जारी किया जाएगा

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र साहू

वहीं इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से हुई है करोड़ों रुपए की लागत से पानी टंकी निर्माण कार्य जिसमें अवैध रूप से विद्युत चोरी किया जा रहा है जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अवगत करा कर ठेकेदार के विरुद्ध नोटिस जारी कर अगर गलत ढंग से काम कर रहा है तो जरूर कार्रवाई करेंगे l

मामले में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र साहू ने बताया कि विद्युत चोरी की शिकायत पर नगर पंचायत राजिम के वार्ड क्रमांक 14 पथरा में पानी टंकी निर्माण कार्य में डायरेक्ट हुकिंग करके विद्युत चोरी किया जा रहा था, जिसका प्रकरण बनाया गया है। जिसमें 5380 वाट का बिजली चोरी करते पाया गया। वहीं चोरी करते सामग्रियों जैसे राड कटर, तार, सहित अन्य सामग्री को जप्त किया गया है।  इस संबंध में ठेकेदार को चलानी नोटिस जारी किया जाएगा और निर्देश दिया गया है कि आगे अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेकर ही कार्य करें l

क्या दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

बता दे कि इस तरह हो रहे बिजली चोरी का खामियाजा आम नागरिकों को ही भुगतना पड़ता है। विभाग ईमानदारी से बिल पटा रहे लोगों पर ही इसका बोझ डाल देती है, ताकि नुकशान की भरपाई की जा सके।

अब देखना होगा कि सरकारी धन से हो रहे इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य में लापरवाही पर नगर पंचायत राजिम अपने जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है। क्या इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और वहीं दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो पाएगी या मामला ठंढे बस्ते में चला जाएगा। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

जिंदा पैंगोलिन की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सफलता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button