ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले में अलग-अगल घटना में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर सड़क किनारे पलट गई। वहीं दूसरी घटना में ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हुए हैं।

ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारकर पलटी

पहली घटना धमतरी-नगरी मार्ग की है, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना केरेगांव थाना क्षेत्र का है। केरेगांव पुलिस के अनुसार सिहावा के बांसपानी निवासी नागेश नेताम (21) अपने साथी रूपेश नेताम (20) के साथ धमतरी आया था। दोनों बाइक से घर जा रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे सियादेही स्थित एक मिल के पास यह हादसा हो गया। घटना में नागेश की मौत हो गई, जबकि रूपेश घायल है।

रेत लोडिंग ट्रैक्टर बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर

दूसरी घटना अर्जुनी थाना के ग्राम कोलियारी के पास हुई है, जहां दर्री निवासी रोशन सतनामी अपनी पत्नी तीज बाई के साथ अर्जुनी गए थे। मंगलवार को सुबह दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे। कोलियारी स्थित पेट्रोल पंप के पास रेत लोडिंग ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी घायल हुए। ट्रैक्टर का पहिया महिला तीजबाई के चेहरे पर चला गया। गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

Related Articles

Back to top button