पेट्रोल टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, टैंकर के पहिए में फंसा मृतक का शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- गुरूवार सुबह पेट्रोलियम टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक टैंकर के पहिए में फंस गया था। जिसे लोगों की मदद से पुलिस ने निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना आरंग थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार महासमुंद बरबसपुर निवासी परस निषाद (50 वर्ष) खेती किसानी का काम करता था। गुरूवार को परस किसी काम से आरंग की ओर आया हुआ था। सुबह 9 बजे अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान आरंग पारागांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पेट्रोलियम टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद टैंकर बाइक सवार को कुचलते हुए आगे निकल गया। 

टैंकर के पहिए के पास फंस गई लाश

इससे लाश टैंकर के पहिए के पास फंस गया। घटना में मृतक का बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को लोगों की मदद से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए आरंग चीरघर भिजवा दिया।

आरोपी को गिरफ्तार

हादसे के बाद टैंकर चालक अजय यादव फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ कर दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वीडियो:- 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

सड़क हादसे में दो सगे भाई समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत, खड़े ट्रक से टकराई बाइक

 

Related Articles

Back to top button