नवापारा ब्रेकिंग : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, युवक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा-कुरुद मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने पिता के लिए खाना पहुंचाने नवापारा आयुष्मान अस्पताल आ रहा था। घटना कुरुद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार नवापारा से कुरुद मार्ग में ग्राम कठौली हाईस्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की भिडंत में एक युवक की मौत हो गई। घटना 4 अप्रैल की रात 9 बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि नवापारा-राजिम की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलएम 0280 ने बाइक क्रमांक सीजी 04 एचएस 4603 को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार ट्रक के पहियों के नीचे आ गया जिससे उसका सर कुचल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान मौरीकला निवासी मलेश साहू (36) के रूप में हुई। वह अपने पिता के लिए खाना लेकर नयापारा स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल आ रहा था। उनके पिता सरोज साहू हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बताया गया कि रास्ते में अचानक गाय सामने आ गई। मलेश बाइक से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूटी डिवाइडर से टकराई, युवती का सिर धड़ से हुआ अलग, LIVE VIDEO आया सामने