मिक्सर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार, एक की मौत, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार मिक्सर मशीन वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वाहन ने पहले बाइक को टक्कर मारी फिर बाइक चलाकयुवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तिफरा के शिवा चौक के पास रहने वाले समीर कुमार सुर्यवंशी (23 साल) मेडिकल स्टोर में काम करता था। रोज की तरह वह सुबह काम पर जाने के लिए बाइक से निकला था। युवक तिफरा फ्लाई ओवरब्रिज के पास पहुंचा था। उसी समय तेज रफ्तार मिक्सर मशीन वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएस 2397 ने युवक की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे युवक अपनी बाइक से गिर गया और मिक्सर मशीन वाहन के पहिए के नीचे आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद भीड़ ने चालक की कर दी पिटाई
इस हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना से नाराज लोगों ने मिक्सर मशीन के चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। हादसे की सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ कर भीड़ से अलग किया और उसे सिरगिट्टी थाना भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा शव
पुलिस ने मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सिरगिट्टी पुलिस ने बताया कि घटना के बाद युवक के परिजनों को बुलाकर अस्पताल में शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मिक्चर मशीन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग : तेज रफ्तार हाइवा ने मोपेड सवार दंपति को कुचला, महिला की दर्दनाक मौत, पति घायल