दो तस्करों के पास मिले अवैध समान, गरियाबंद पुलिस ने बस में रंगे हाथों पकड़ा, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 26 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसे ट्राली बैग में छिपाकर रखा गया था। गांजा तस्कर बस में यात्री बनकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर कर रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद का है।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्पेशल टीम चेकिंग कर रही है। इस दौरान देवभोग से रायपुर आ रहे एक बस में दो तस्कर होने की सूचना मिली। पुलिस ने जब डोंगरी गांव के पास बस को रोककर चेकिंग शुरू की तो बस में यात्री बनकर बैठे दोनों तस्कर पुलिस को देखकर घबरा गए। इस पर पुलिस को उन पर संदेह हुआ। पुलिस ने जब इन दोनों तस्करों से उनके में बारे पूछताछ की, तो वे गोलमोल जवाब देने लगे।
ट्राली बैग में भरा था गाँजा
दोनों तस्करों की घबराहट देख पुलिस ने ट्राली बैग की चेकिंग की तो उसमें गांजा निकला। तस्कर गांजे को ट्राली बैग में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस को शक न हो इसलिए यात्री बनकर तस्कर सफर कर रहे थे। पकड़े गए दोनों तस्कर में अजमत खान मध्यप्रदेश के शाजापुर का निवासी हैं और मजिदुल्ला खान झालावाड़ (राजस्थान) का रहने वाला है ।
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक कृष्णा प्रसाद जागड़े ने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस से तस्करी कर ले जाए जा रहे गांजे को बरामद किया गया है। जब्त किए गए गांजे का वजन लगभग 26 किलो 800 ग्राम है। जिसकी कीमत 2,68,000/ रूपये एवं 02 नग मोबाईल किमती 22,000 रू कुल कीमत 2,90,000/ रूपये को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। दोनों तस्कर यात्री बनकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस से देवभोग से रायपुर आ रहे थे। जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकार के अवैध कारोबारियो पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरूर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: 3 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागे चोर, दो आरोपी गिरफ्तार