कैप्सूल वाहन की चपेट में आए बाइक सवार दंपत्ति, पति की मौत, पत्नी और बच्चे घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शुक्रवार को कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी और बच्चे को मामूली चोंट आई है। हादसा बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम जांघलोर पलारी निवासी उमाशंकर खंडेवाल पत्नी और बच्चे के साथ बाइक में गिरौधपुरी धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। ये डोंगरीडीह गांव के पास पहुंचे थे कि कैप्सूल वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक चालक उमाशंकर खंडेवाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी लक्ष्मी और एक साल का पुत्र अनमोल को मामूली चोट आई है।

घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पहुंचे लवन पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उमाशंकर की पत्नी से राहगीरों ने पूछताछ कर उसके घर में इसकी सूचना दी। वही घटना के बाद से कैप्सूल वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

एएसआई जीवन वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे के मामला दर्ज कर शव को पीएम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है। कैप्सूल वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन जब्त लिया गया है। वही घटना के प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है की जैसे ही मोटरसाइकिल और कैप्सूल का टक्कर हुआ पीछे बैठे पत्नी और बच्चे दूर जा गिरे और बाइक चालक सीधे कैप्सूल गाड़ी से टकरा गया इसलिए उसकी मौत हो गई जबकि पत्नी और बच्चे दूर गिरे इस कारण उन्हें चोट नहीं आई और इस हादसे में बाल बाल बचे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

Live Accident Video : अचानक बाइक से गिरा युवक को समाने आ रही स्कूटी ने कुचला, मौत

Related Articles

Back to top button