खेत में काम करने गए किसान की बाइक चोरी, बेचेने के फिराक में आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल, खेत में काम करने गए एक किसान की बाइक चोरी हो गई थी। आरोपी बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बजरंगपुर निवासी देवक राम साहू (39 वर्ष) ने 25 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी, जो रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है, ने बताया कि 13 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्रो (CG04 KC 6005) से खेत गया था। काम के दौरान उसने बाइक को सड़क किनारे खड़ा किया था, लेकिन वापस लौटने पर बाइक गायब मिली।
रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नवापारा बस स्टैंड के पास संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी ताराचंद यादव (28 वर्ष) पिता प्रेम यादव, निवासी सिंधौरीखुर्द थाना कुरुद, जिला धमतरी को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद कर ली। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











