भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक : प्रभात फेरी में सामाजिक जन हुए शामिल, ट्रेजर हंट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा  :- सकल जैन समाज द्वारा नयापारा नगर में 5 दिवसीय महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बहुत उल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में दूसरे दिन गुरुवार सुबह 5:30 बजे से मंदिर जी से प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभात फेरी श्री ज्ञान वल्लभ निपुणा धार्मिक पाठशाला के तत्वाधान में निकाली गई । प्रभात फेरी मंदिर से प्रारंभ होकर  समाधि स्थल बस स्टैंड में समाप्त हुई । प्रभात फेरी में  हर वर्ग के लगभग 100 लोगों ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया ।

गुरुवार रात्रि में विद्या श्री बालिका मंडल के द्वारा ट्रेजर हंट प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता के निर्णायक सूरित जैन एवं अखिलेश जैन थे । प्रतियोगिता का संचालन कु अनुश्री जैन एवं कु मेघा रावका ने किया । इस कार्यक्रम में 7 वर्ष से लेकर 77 वर्ष तक के लोगों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिया में उपहार श्रीमती अनुजा जैन, सुनीता रावका, श्रीमती अंजलि पहाड़िया एवं भविष्य पहाड़िया की ओर से रखे गए थे ।

जिसमें प्रमुख रूप से चांदी का सिक्का तनिष्का जैन एवं कॉपर बाटल सोनम जैन रायपुर ने प्राप्त किया।  इस प्रतियोगिता के रूपरेखा और प्रस्तुतीकरण को काफी सराहना मिली । प्रतियोगिता में रखे गए सभी 24 उपहार प्रतियोगियों को प्रदान किए । कार्यक्रम में ज्ञान ज्योति बहू मंडल द्वारा नारे लिखिए प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । जिसमें सभी बच्चों ने बहुत ही बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

दोनों कार्यक्रमों में प्रदर्शन बहुत शानदार रहा।  उपस्थित जनों ने इस प्रतियोगिता की भूरि भूरि प्रशंसा की । सकल जैन समाज के अध्यक्ष शिखर बाफना ने दोनों आयोजक मंडलों को सफल आयोजन हेतु बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक : नगर में पाँच दिवसीय कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ, प्रथम दिवस मैराथन दौड़ का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film