भाजपा नेता की निर्मम हत्या, चाकू-कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार, तीन हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम, इलाके में आक्रोश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में मंगलवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भाजपा के सीनियर नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि तीन हमलावर काले रंग की कार से पहुंचे और चाकू व कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केशलपुर का है।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता अक्षय गर्ग मंगलवार सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बन रही सड़क के निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वे स्वयं सड़क निर्माण के ठेकेदार भी थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए हमलावर कार से उतरे और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने सिर, गर्दन, पेट, पीठ, हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों में लगातार वार किए। खून से लथपथ अक्षय गर्ग मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटनास्थल पर चारों ओर खून फैल गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल कटघोरा के स्थानीय अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन अधिक रक्तस्राव के चलते रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश के लिए नाकाबंदी की गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि राजनीतिक विवाद, व्यक्तिगत दुश्मनी और ठेकेदारी से जुड़े एंगल को ध्यान में रखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है। अक्षय गर्ग पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके थे और भाजपा के सीनियर नेताओं में उनकी गिनती होती थी। क्षेत्र में उनका खासा प्रभाव था। उनकी हत्या की खबर फैलते ही केशलपुर गांव सहित पूरे कटघोरा क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
कोरबा बंद का ऐलान
घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी रोष देखा जा रहा है। हत्या के विरोध में कोरबा के दुकानदारों ने बंद का ऐलान कर दिया है। अस्पताल के बाहर और प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। परिजन, समर्थक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर जमा हैं और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बाइक सवारों ने चलाई गोली, 9 महीने में 9 नेताओं की हत्या











