रक्तदान महादान : पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत भाजपाईयों ने किया रक्तदान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा :- नवापारा मंडल सहित अभनपुर विधानसभा के सभी मंडलों द्वारा भाजपाइयों ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।शिविर में वक्ताओं ने रक्तदान की महत्ता के बारे में बताया।

उक्त सेवा पखवाड़ा के प्रदेश संयोजक पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू, इंद्रकुमार साहू ,अशोक बजाज ,विजय गोयल , परदेसी राम साहू ,मन्डल अध्यक्ष उमेश यादव ने कार्यक्रम शुभारंभ किया। कृषि उपज मंडी में भाजपाइयों ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया। उपस्थित वक्ताओ ने कहा कि इस समय प्रदेशभर में डेंगू के मामले आ रहे हैं, ऐसे में प्लेटलेट्स की भी काफी मांग है। इस समय रक्तदान की बहुत आवश्यकता है जो लोग रक्तदान नहीं करते, उनको इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए।

अभनपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने कहा कि रक्तदान को महादान माना गया है।हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है।आशीर्वाद ब्लड बैंक के डॉ. ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। उक्त रक्तदान शिविर में अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं सहित युवाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

 

इन्होंने किया रक्त दान

कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से जिला महामंत्री गौरव शर्मा की अगुवाई एवं मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चारो मन्डल अध्यक्ष नवापारा नागेन्द्र वर्मा ,चंपारण रिंकू चंद्राकर अभनपुर वीरेन्द्र साहू, खोरपा रवि वर्मा की उपस्तिथि में अनेक कार्यकर्ताओं ने रक्त दान युवा नेताद्वय मोहन मेश्राम, नितुल देवांगन,महिला मोर्चा महामंत्री नीता धीवर , शीला देवांगन , मोहन बघेल, भरत साहू , किसान मोर्चा अध्यक्ष चेतन साहू, अभनपुर से राजा बैस , कन्हैया बैस निरंजन पटेल, कुशल यादव, पवन यादव,पिंटू साहू, खेलावन साहू, चंद्रा निर्मलकर, अजय तारक चंपारण से मोहित कुमार, मुकेश साहू , जितेंद्र कुमार , सतीश निषाद खोरपा से ओम आशिष साहू, हिमांशु साहू, अश्विनी साहू शामिल थे।

कार्यक्रम मे विशेष रूप से मुकुंद मेश्राम, सिंटू सौरभ जैन ,राजू रजक , अनुज राजपूत, मुकेश निषाद, खिलेश्वर शर्मा, धीरज साहू, रामेश्वर देवांगन , देवेंद्र सेन, प्रतीक शर्मा ,रेशम हुंदल सहित कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा ।

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

भाजपा का परिवर्तन यात्रा: भाजपा के दिग्गजों ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, एक सुर मे कहा – बदल के रहिबो

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन