Monsoon : केरल तट पर पहुंचा मानसून ,जानिए प्रदेश में कब शुरू होगी बारिश मिलेगी गर्मी से निजात
( छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज एक पत्र जारी कर बताया कि मानसून आज 8 जून को केरल के तट पहुंच चुका है साथ ही भारत के विभिन्न हिस्सों में धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा । अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण भारत ,बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर भारत में यह पूरी तरह फैल जाएगा ।
आमतौर पर 1 जून तक मानसून केरल तट पर पहुंच जाता है या 1 जून से करीब 7 दिन पहले या बाद में पहुंचता है आईएमडी ने पहले कहा था कि मानसून केरल में 4 जून के आसपास पहुंच सकता है अब मानसून अपने सामान्य समय से एक हफ्ते विलंब से भारत में दस्तक दे दिया है।
सामान्य तौर पर छत्तीसगढ़ में मानसून केरल पहुंचने के 7 से 10 दिनों बाद प्रवेश करता है इस हिसाब से मानसून के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा मौसम विभाग की माने तो प्री मानसून के रूप में 13 जून के बाद गर्मी से राहत मिल सकती है । यह मानसून के गति पर निर्भर करता है कि छत्तीसगढ़ में कितनी जल्दी यह प्रवेश करेगा। फिलहाल छत्तीसगढ़ मे तापमान 40 से 42 डिग्री रहने का अनुमान है । पूरे छतीसगढ़ मे इसे फैलने मे लगभग 27 जून तक का समय लग सकता है ।
साथ ही बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल उड़ीसा उत्तर प्रदेश में अभी लू की स्थिति बने रहने की संभावना है।