संतान की आस में महिला को मिली मौत, IVF इलाज के दौरान गई महिला की जान, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया गंभीर आरोप, अस्पताल में हंगामा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में आइवीएफ (IVF) कराने पहुंची एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। महिला की मौत के बाद परिजनों ने आइवीएफ सेंटर (IVF Center) के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के लखोली की रहने वाली नीलम साहू (27 वर्ष) शादी के 5 साल होने के बाद भी संतान नहीं हुई तो उन्होंने टेस्ट ट्यूब बेबी पद्धति से मां बनना चाहा। महिला के पति मनोज साहू (30) ने नीलम को इंदिरा IVF सेंटर में भर्ती कराया था। शुक्रवार को नीलम के आइवीएफ प्रोसीजर के लिए बुलाया था। नीलम के परिजन का कहना है कि जब शुक्रवार को उसे ऑपरेशन के लिए ले जाया गया तो वह बिल्कुल ठीक थी। उसने पति और घर वालों से बात भी की थी। सब कुछ सामान्य था। कुछ देर के बाद डॉक्टर्स आए और कहने लगे कि कुछ इमरजेंसी है, हालांकि घबराने की बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम मरीज को पास के ममता हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं। घरवाले कुछ समझ नहीं पाए और जैसा आइवीएफ सेंटर (IVF Center) वालों ने कहा, वे करने लगे। ममता हॉस्पिटल पहुंचकर पता चला कि नीलम की मौत तो पहले ही हो चुकी है।
परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने महिला की मौत को छिपाया और दूसरे निजी अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस मामले में महिला के पति मनोज ने देवेंद्र नगर थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
पत्नी की हत्या कर शव दफना दिया, दो महीने पहले हुई थी शादी, पिता सहित 6 बेटे हिरासत में