टिकट नहीं बदली तो भाजपा की होगी हार, जानिए भाजपा नेताओं ने ऐसा क्यों कहा? देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भाजपा ने 21 विधानसभा में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस 21 विधानसभा में कई जगहों पर विरोध का सुर देखने को मिल रहा है। कई नाराज भाजपा नेता बगावत की ओर रूख कर रहे हैं। वहीं कई जगहों पर भाजपा नेता अपनी भड़ास पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने निकाल रहे हैं। गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा से भाजपा ने रोहित साहू को अपना उम्मीदवार घोषणा किया है, जिसके बाद प्रत्याशी को लेकर भाजपा नेताओं में जमकर विरोध हो रहा है।

कौशिक के सामने भाजपा नेताओं ने निकाली भड़ास

मंगलवार को मतदाता सूची पुनरिक्षण के बहाने डेमेज कंट्रोल के लिए भाजपा कोर कमेटी की बैठक था। बैठक में प्रत्याशी रोहित साहू के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस बीच भाजपा नेताओं ने पहले प्रत्याशी रोहित साहू को बैठक कक्ष से बाहर जाने कहा गया। फिर कौशिक के सामने नाराज नेताओं ने अपनी भड़ास निकाली। नेताओं का कहना है कि जिसे पार्टी में आए दो साल हुआ है, जिसके परिवार का भी वोट अब तक भाजपा को नहीं मिला वो भाजपा का प्रत्याशी कैसे हो सकता है।

साहू समाज के नेताओं ने किया विरोध

राजिम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी घोषणा के बाद पार्टी अपने ही कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं के विरोध का सामना कर रही है। विरोध करने वालों में सबसे ज्यादा साहू समाज के ही नेता सामने आए हैं, जबकि साहू समाज से ही भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है। लगातार चल रहे विरोध के बीच मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण के बहाने पार्टी के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक डेमेज कंट्रोल के लिए पहुंचे। छुरा के विश्राम गृह में दोपहर एक बजे पार्टी कोर कमेटी और शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक हुई।
ढाई घंटे के बैठक के पहले एक घंटे तय ऐजेंडे पर चर्चा हुई। फिर सुलग रहे कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें रखना शुरू किया। सबसे पहले पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार साहू ने कहा की पार्टी हमारी धैर्य की प्रतिक्षा कब तक लेगी। फिर रामू राम साहू, अशोक राजपूत, संदीप शर्मा, श्वेता शर्मा, आशीष शर्मा, पूनम यदु, मुरलीधर सिन्हा, कमलेश साहू समेत 15 से ज्यादा वरिष्ठ और टिकट के दावेदारों ने अपनी भड़ास निकाली। सभी इस बात से नाराज थे कि पार्टी के अन्य कर्मठ और जीतने लायक नेताओं की उपेक्षा कर डेढ़ साल हुए पार्टी ज्वाइन करने वालों को टिकट दिया गया है।

इतना ही नहीं, युवा नेताओं ने तंज कसते हुए ये भी कहा कि भाजपा में टिकट चाहिए तो पहले कांग्रेस प्रवेश करें फिर निर्दलीय चुनाव लड़े तो ही पार्टी तव्वजो देगी. धरमलाल कौशिक ने सभी की बातो को धैर्य से सुनने के बाद कहा कि भाजपा ने अब तक घोषित प्रत्याशी का नाम नहीं बदला है। सभी की भावनाओं से अवगत हूं, बात ऊपर तक पहुंचाऊंगा। निर्णय ऊपर ही लिया जाना है।

टिकट नहीं बदला तो हार होगी

बैठक के बाद नाराज मुरलीधर सिन्हा ने मीडिया के सामने कहा कि बीजेपी ने जिसको टिकट दिया है, उसने पार्टी को एक बार भी वोट नहीं दिया है। मैं 48 साल से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। फिर भी पार्टी ने दूसरे को टिकट दिया है जो कि गलत है। टिकट नहीं बदली तो निश्चित रूप से हार होगी.. हार होगी.. हार होगी।

कांग्रेस के इन उम्मीदवारों का टिकट लगभग तय! संभावित प्रत्याशियों का देखे नाम

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन