राजिम इलाके में मड़ई मेले के दौरान खूनी झड़प, युवक के पेट-कूल्हे पर चाकू से वार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मड़ई मेले के दौरान आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बदमाशों ने पहले युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की, इसके बाद एक आरोपी ने धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले फिंगेश्वर अस्पताल, फिर महासमुंद और बाद में रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी का है।
मिली जानकारी के अनुसार 6 जनवरी 2026 को ग्राम बोरसी में मड़ई मेले का आयोजन चल रहा था। ग्राम तामासिवनी निवासी गैन्द लाल साहू अपने साथी के साथ मेला देखने पहुंचा था। इसी दौरान ग्राम बोरसी निवासी कृष्णा साहू, भानू प्रकाश निषाद, दिनेश साहू एवं उनके अन्य साथियों ने गैन्द लाल साहू के साथ विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों और लातों से मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि इसी दौरान कृष्णा साहू ने हत्या की नीयत से धारदार चाकू से गैन्द लाल साहू के पेट और कूल्हे के पास वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को फिंगेश्वर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे महासमुंद रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना पर फिंगेश्वर थाना पुलिस ने आरोपी कृष्णा साहू, भानू प्रकाश निषाद, दिनेश साहू एवं अन्य के खिलाफ धारा 109(1), 296 एवं 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: पुरानी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 11 आरोपी गिरफ्तार











