छत्तीसगढ़ में बोर्ड की परिक्षाएं 1 मार्च से शुरू: 1 मार्च 12वीं और 2 मार्च से 10वीं के एग्जाम, देखिए टाइम टेबल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के समय सारणी जारी कर दिया है। जारी टाइम टेबल के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षा 2 और 12वीं की 1 मार्च से शुरू होंगी। बता दें कि दोनों क्लास की प्रयोगिक परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी, जो 31 तारीख तक होगी।
कब से शुरू होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक होंगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त होंगी। बोर्ड परीक्षाएं कुल 23 दिन चलेंगी। जानकारी के अनुसार इस बार दसवीं में 3,47,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और 12वीं में 2,62,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए फार्म भरे हैं।
माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया है। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। दसवीं में 3,47,000 विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं और 12वीं में 2,62,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरे हैं।
इन तारीखों में होगा 10वीं का एग्जाम | इन तारीखों में होगा 12वीं का एग्जाम |
2 मार्च – हिंदी 6 मार्च – अंग्रेजी 9 मार्च – गणित 12 मार्च – विज्ञान 13 मार्च – व्यवसायिक पाठ्क्रम 15 मार्च – सामाजिक विज्ञान 18 मार्च – संस्कृत, मराठी, पंजाबी समेत अन्य भाषायी परीक्षा 21 मार्च – केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत |
1 मार्च – हिंदी 4 मार्च – अंग्रेजी 7 मार्च – इतिहास 9 मार्च – संस्कृत 11 मार्च – भूगोल 13 मार्च – समाजशास्त्र 14 मार्च – राजनीति शास्त्र 16 मार्च – मनोविज्ञान 19 मार्च – गणित 21 मार्च – जीव विज्ञान 22 मार्च – रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट 23 मार्च – मराठी, पंजाबी समेत अन्य भाषायी परीक्षा |
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
नवापारा: रेलवे ठेकेदार की लापरवाही से बच्चों की सुरक्षा को लेकर पालक आक्रोशित, जानिए पूरा मामला