धमतरी ब्रेकिंग: खेत में मिला युवक का शव, इस बात की आशंका, पुलिस ने कही ये बात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– खेत में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना धमतरी जिले के केरागांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार केरागांव क्षेत्र के ग्राम बरकोन्हा निवासी जगदीश दर्राव (31) सुबह अपने पिता के कहने पर खेतों की रखवाली करने गया था। काफी देर तक जगदीश घर नहीं लौटा। इस दौरान जब अन्य किसान खेतों की ओर गए तो उन्होंने जगदीश को खेत में मृत अवस्था में पड़ा देखा। किसान ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक के मुंह से झाग निकल रहा था, जिसके आधार पर पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रांसफार्मर के नीचे मिला ग्रामीण का शव: इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस