बोरवेल ट्रक गहरी खाई में गिरा, 5 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, एक बोरवेल ट्रक 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चकनाचूर हो गया। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह ग्राम पंचायत अगरपानी चांटा के पास एक बोरवेल ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सुबह ग्रामीणों ने ट्रक को खाई में गिरे देखा और पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ट्रक का मलबा हटाया। ट्रक बोरवेल खनन सामग्री से भरा हुआ था, जो शहडोल से बेमेतरा जा रहा था। वाहन में कुल 9 लोग सवार थे। जिनमें 6 लोग जशपुर और 3 तमिलनाडु के थे।
हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 घायलों को कुकदुर अस्पताल भेजा गया, जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ दो घायलों की मौत हो गई। हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। शुरुआती जाँच में हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जाँच कर रही है।
मृतकों के नाम
1. गजेंद्र राम (उम्र 30 वर्ष) कुनकुरी, जशपुर
2. सुभाष राम (उम्र 25 वर्ष) कुनकुरी, जशपुर
3. हरीश (उम्र 19 वर्ष) कुनकुरी, जशपुर
4. देवधर (उम्र 45 वर्ष), जशपुर
5. राज (50 वर्ष) तमिलनाडु
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: रॉयल बस और हाइवा में भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर