दोस्त से संबंध बनाने मना किया तो बॉयफ्रेंड ने कर दी युवती की हत्या, 40 किमी दूर लाकर फेंका शव, आरोपी गिरफ्तार
60 लाख के जेवर और नगदी भी बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर में एक नाबालिग युवती की हत्या इसलिए कर दी गई क्यों कि उसने अपने बॉयफ्रेंड के दोस्त से संबंध बनाने से मना कर दिया। हत्या कर शव ठिकाने लगाने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी को प्रयागराज से पकड़ लिया गया, जबकि चोरी के मामलों में संलिप्त उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 22 नवंबर 2025 को थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र अंतर्गत अमलीडीह सोलस हाईट्स कॉलोनी के पीछे बिजली ट्रांसफार्मर के पास स्थित एक खाली प्लॉट में युवती का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को एक युवती का शव मिला, जिसकी पहचान काशीराम नगर तेलीबांधा निवासी युवती के रूप में की गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा युवती की मृत्यु गला दबाने से दम घुटने के कारण होना स्पष्ट किया गया। इसके बाद थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 268/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
सीसीटीवी और तकनीक से मिला सुराग
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मुखबिर लगाए गए और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
जांच के दौरान जानकारी मिली कि मृतिका को अंतिम बार देवार बस्ती तेलीबांधा निवासी शातिर चोर हरीश पटेल और उसके एक साथी के साथ देखा गया था। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
प्रयागराज से मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की तलाश में पुलिस ने टीम को महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के कई जिलों में भेजा। लोकेशन बदल-बदल कर फरारी काट रहे आरोपी हरीश पटेल को अंततः प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी हरीश पटेल ने बताया कि मृतिका उसकी महिला मित्र थी। 19 नवंबर 2025 को उसने मृतिका को मिलने दुर्ग बुलाया और एक होटल में दो कमरे बुक कराए। अगले दिन उसने और उसके साथी राहुल ने युवती पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। युवती ने इसका विरोध किया। फिर दोनों ने गुस्से में आकर गमछे से गला और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को मोटरसाइकिल से बीच में बैठाकर दुर्ग से रायपुर लाया और अमलीडीह के खाली प्लॉट में फेंक दिया।
चोरी के मामलों का भी खुलासा

आरोपी हरीश पटेल से पूछताछ के दौरान चोरी की कई वारदातों का भी खुलासा हुआ। उसने अपने साथी अरविंद नेताम, उषा राठौर एवं एक अन्य फरार आरोपी के साथ मिलकर रायपुर के विधानसभा, डीडी नगर और मुजगहन थाना क्षेत्र में 11 सूने मकानों में चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने अरविंद नेताम और उषा राठौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 400 ग्राम सोने के जेवरात, 3 किलो चांदी के जेवर, 20 हजार रुपए नकद, कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपए, घटना में प्रयुक्त एक्स-ड्रीम मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। प्रकरण में एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। मुख्य आरोपी हरीश पटेल पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
खाली प्लॉट में मिला नाबालिग युवती का शव, तीन दिनों से थी लापता, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका











