ब्रेकिंग : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अब तक 28 नक्सली ढेर, AK-47 सहित कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता मिली है। जहां आज शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों से मुठभेड़ में 28 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से जवानों को एंटी नक्सल ऑपरेशन पर भेजा गया था। इस बीच दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। शुक्रवार को जंगल में कई घंटे तक रुक-रुककर दोनों ओर से फायरिंग होती रही।
इसके बाद जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तब शाम 6 बजे तक 14 नक्सलियों के शव समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। सर्च ऑपरेशन में 14 नक्सलियों के शव के साथ साथ AK-47, एसएलआर समेत अन्य ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। सर्च जारी है शवों के साथ साथ मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है…………. न्यूज अपडेट
मुख्यमंत्री ने की सराहना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 28 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है।प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd