अभनपुर-नवापारा में बृजमोहन अग्रवाल ने किया रोड शो, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जैसे जैसे तीसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान में अब 2 दिन ही शेष रह गए हैं। रविवार को शाम से चुनाव शोरगुल थम जाएगा। प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में प्रत्याशी का चुनाव प्रचार युद्ध स्तर पर जारी है। इसी क्रम में रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को अभनपुर, नवापारा, पारागांव, चंपारण, आरंग, मंदिर हसौद में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे।

नवापारा में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

अभनपुर में ओव्हर ब्रिज, धमतरी रोड से एन्ट्री मंडी गेट से बस स्टैण्ड होकर नवापारा-राजिम रोड तक रोड शो किया। इसके बाद नवापारा में कर्मा मंदिर, बस स्टैण्ड, सदर बाजार, नेहरू घाट, गंज रोड होते हुए वापस बस स्टैण्ड पहुंची, जहां शो का समापन हुआ। रोड शो के दौरान बृजमोहन अग्रवाल का जगह-जगह भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कई जगह लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब 3 दिन बचा है आराम नहीं करना है। एक-एक वोट डलवाना है और इतिहास बनाना है। तीसरी बार मोदी सरकार बनाना है।

नवापारा के नेहरू गार्डन के पास नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बृजमोहन अग्रवाल का फूलमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। नवापारा के बाद बृजमोहन अग्रवाल आरंग के लिए रवाना हो गए।

आरंग में सतनाम भवन, भक्त माता कर्मा चौक, हरदेव लाल बाबा चौक, बस स्टैण्ड, नेताजी चौक, शिवाजी चौक, श्याम बाजार, आजाद चौक, मछली चौक, लोधीपारा पहुंचे जहां रोड शो का समापन हुआ। इसके बाद मंदिर हसौद में बस स्टैण्ड मेन रोड, बस्ती पारा से रावाभाटा में रोड शो कर जनता से वोट मांगे एवं माना में भी एक जनसभा का आयोजन किया गया। प्रचार के दौरान अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष, भाजयुमो कार्यकर्ता, महिला मोर्चा, युवा प्रकोष्ठ सहित हजारों की संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

सरपंच ,पूर्व सरपंच सहित पंचो ने किया भाजपा प्रवेश, विधायक ने गमछा पहनाकर किया स्वागत

Related Articles

Back to top button