झाड़-फूंक से इलाज के बहाने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, फर्जी बैगा गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में अंधविश्वास का फायदा उठाकर नाबालिग से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेटी की बीमारी के इलाज के लिए मां ने झाड़-फूंक कराने एक तथाकथित बैगा को घर बुलाया, जिसने इलाज के बहाने बच्ची को घर से दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला दुर्ग जिले के नंदिनी नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को बेमेतरा जिले के ग्राम परसबोड़ निवासी परमेश्वर बघेल उर्फ बाडू बैगा (25) को नाबालिग की तबीयत खराब होने पर झाड़-फूंक के लिए बुलाया गया था। घर पहुंचने पर आरोपी ने बाहरी हवा का साया होने की बात कही और झाड़-फूंक का नाटक किया। इसके बाद नींबू फेंकने का बहाना बनाकर वह नाबालिग को अपने साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित एक नर्सरी में ले गया।
आरोपी ने नर्सरी में पीड़िता को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण बच्ची दो दिन तक चुप रही। बाद में उसने मां को आपबीती बताई, जिसके बाद 24 दिसंबर को नंदिनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया और जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











