मेला आयोजन के लिए नगरीय निकायों को राशि स्वीकृत, राजिम, नवापारा निकाय को जारी हुई इतनी राशि
उप मुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी की राशि
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के निर्देश पर विभाग ने मेलों के आयोजन के लिए 45 लाख रुपए जारी किए हैं। माघ पूर्णिमा मे देश के विभिन्न क्षेत्रों मे बड़े और छोटे मेले लगते है । जिसमे राजिम का मेला काफी प्रसिद्ध है । इस वर्ष राजिम का माघी मेला राजिम कुंभ कल्प के नाम से आयोजित होगा । जिसमे देश भर के प्रसिद्ध साधु संत सम्मिलित होंगे ।
राजिम कुंभ कल्प मेले के आयोजन मे दो नगरीय निकाय राजिम और गोबरा नवापारा आते है । जिसके लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री साव ने राजिम कुंभ मेला आयोजन के लिए राजिम नगर पंचायत को 15 लाख रुपए एवं गोबरा नवापारा नगर पालिका को 15 लाख रुपए जारी किए हैं साथ ही रतनपुर नगर पालिका को माघी पूर्णिमा मेला के लिए 15 लाख रुपए जारी किए है ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu