खबर का असर : नगर के अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कब्जाधारियों में मचा हड़कंप
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नगर पंचायत कोपरा में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा समेत अवैध तरीके से सेवा भूमि की बिक्री मामले में छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज द्वारा “कोटवार को मिली सरकारी जमीन, फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी” की खबर चलाई गई थी। जिस पर नगर पंचायत प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया। जिससे अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया हैं। राजिम अनुविभाग के अंतर्गत नगर पंचायत कोपरा में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा समेत अवैध तरीके से सेवा भूमि की बिक्री की जा रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने नगर पंचायत में शिकायत की थी।
कोटवार रमेश्वरी देवदास के द्वारा कोतवाली सेवा भूमि को टुकड़ा करके बेच दिया गया हैं। वर्तमान में सेवा भूमि में किए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए नगर पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया गया। उसके बाद भी निर्माण कार्य जारी था। जिस जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। वहां पानी निकासी का प्रमुख साधन है। इस मामले को लेकर कुम्हार पारा बस्ती के लोगों द्वारा राजिम विधायक से शिकायत भी किया गया था।
राजस्व विभाग व नगर पंचायत की टीम द्वारा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में शुक्रवार को यह कार्रवाई किया गया। कुंवारी तालाब किनारे शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण, कोपरा के वार्ड 02 निवासी संतु सिन्हा पिता बलवंत सिन्हा के द्वारा कुंवारी पारा डोगिया डबरी शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर भवन निर्माण किया जा रहा था इन जगहों पर भी प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्रवाई किया गया। कार्रवाई के बाद अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
कोटवार को मिली सरकारी जमीन, फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी जमीन, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नही