Nawapara Breaking – चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी : युवक गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम तोरला का रहने वाला है। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल की शाम 07ः30 बजे भुरका का रहने वाला प्रार्थी तिलक राम साहू ने मनरेगा में किये काम का पैसा मांगने किशोर साहू के पास गया था। किशोर साहू ने पैसा नहीं आया है बोला। इस बीच हिमांशु गोस्वामी ने तिलक को पैसा लेने क्यों आये हो कहकर गाली-गालौज करने लगा। फिर चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया। तिलक राम ने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत पर पुलिस ने हिमांशु गोस्वामी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नग चाकू जप्त किया। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 294, 506, 323 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।