खड़े ट्रक से टकराई बुलेट बाइक, CAF जवान समेत तीन युवकों की मौत, गांव में शोक की लहर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बुलेट बाइक पर सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गए। हादसे में तीनों की मौत हो गई। मृतकों में एक सीएएफ का जवान था जो छुट्टी पर घर आया हुआ था। इस घटना से गांव में मातम छा गया है। यह घटना धमतरी जिले के केरगांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बाजारकुर्रीडीह गांव निवासी डोमेश्वर नेताम, दिवस ध्रुव और पालेश्वर यादव 3 अक्टूबर को बुलेट बाइक से धमतरी आए थे। काम खत्म करने के बाद तीनों शाम को घर लौट रहे थे, तभी नगरी रोड पर कुकरेल-मकरदोना के पास उनकी बुलेट बाइक सड़क किनारे खड़े राखड़ से भरे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
राहगीरों और ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही केरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए धमतरी जिला अस्पताल भेज दिया गया। बताया गया है कि तीनों युवक एक ही गाँव के थे। मृतकों में से डोमेश्वर नेताम फार्स का जवान था जो छुट्टी पर घर आया हुआ था। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद जिले में दो सड़क हादसे, दो युवकों की मौत, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार











