रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर दिनदहाड़े चली गोली, युवक के गर्दन में धंसी बुलेट, मची अफरा-तफरी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दीपावली पर्व पर चाकू बाजी, हत्या जैसे वारदातों से लोगों के मन में डर सा बैठ गया है। चाकू बाजी तो आम बात हो गई है पता नहीं कब कौन किस छोटी सी बात पर हमला कर दे। ऐसे ही एक घटना आज सोमवार दोपहर रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर हुई है, जहां एक बदमाश पर गोली चलाई गई है। गोली युवक के गले में जा कर धंसी।

सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर सेंट्रल जेल के बाहर आदतन बदमाश पर गोली चलाई गई। बताया जा रहा है कि शेख साहिल जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात करने पहुंचा था। मुलाकात के बाद जैसे ही वह बाहर आया इसी दौरान दो अज्ञात लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। बुलेट शेख साहिल के गर्दन पर लगी। युवक को आनन-फानन में अंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

परिजनों के अनुसार आपसी रंजिश के चलते गफ्फार नाम के व्यक्ति ने हमला करवाया है। साहिल का भाई जेल में बंद है जिससे मिलने पूरा परिवार जेल गया हुआ था। मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही एक युवक साहिल से बातचीत करने लगा तभी दूसरे युवक ने गोली चला दी। वो करीब 9-10 लोग थे। हमला करने के बाद सभी भाग गए। बताया जा रहा है कि शानू नाम के युवक ने गोली चलाई है।

पुलिस ने अनुसार शाहरुख और शानू उर्फ सरफराज दोनों हाफ मर्डर के आरोपी हैं। संतोषी नगर निवासी साहिल कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है। उसका भाई एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद है। दो साल पुरानी रंजिश के चलते हमला होने की बात कही जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्यार में पागल युवक ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, घर में घुसकर चाकू से किया कई वार, बोला – मेरी नहीं, तो किसी की नहीं होने दूंगा

Related Articles

Back to top button