BREAKING – भीषण सड़क हादसा : कर्मचारियों से भरी बस खाई मे गिरी, 6 की मौत 15 घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मंगलवार रात रायपुर के पास कुम्हारी मे भीषण सड़क हादसा हुआ है । हादसे मे 6 कर्मचारियों कीमौत हो गयी है जबकि 15 से अधिक कर्मचारी घायल बताए जा रहे है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है । राहत और बचाव कार्य जारी है ।

जानकारी के अनुसार कुम्हारी थाना क्षेत्र के खपरी रोड पर मंगलवार रात 10 बजे के आसपास मुरुम खदान में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में केडिया डिस्टलरी के लगभग 40 कर्मचारी सवार थे, जो प्लांट से लौट रहे थे। हादसे में 6 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक कर्मचारी घायल हुए है। जिसमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

घटना स्थल पर टॉर्च और मोबाइल के फ्लैश लाइट से रेस्क्यू का काम चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही कुम्हारी, छावनी, भिलाई 3 और CSP सहित रायपुर से भी पुलिस फोर्स पहुंच मौके पर मौजूद है।

बस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बस में फंसे घायलों को बाहर निकालने का काम जारी है। एंबुलेंस के जरिए घायलों को कुम्हारी के धमधा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

अपडेट

दुर्ग कलेक्टर ने 12 लोगों के मौत की पुष्टि की है। अभी 15 घायल हैं जिसमे 10 की हालत गंभीर है। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं।  हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम विष्णुदेव साय सहित नेताओं ने शोक जताया है ।

NEWS UPDATE ……..

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर, बाइक मे लगी आग, दो की मौत

Related Articles

Back to top button