दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार को बुरी तरह रौंद दिया है। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना बलरामपुर जिले के बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर छाबड़ा बस बैढ़न से अंबिकापुर जा रही थी। इसी दौरान बस ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक बाइक से गिरकर बस के पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद बस चालक फरार है। पुलिस बस को कब्जे में लेकर थाने ले आई है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR