नवापारा ब्रेकिंग: एनीकट में मिली युवक की लाश, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एनिकट में एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में लाश मिलने से हड़कंच मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को एनिकट से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

भीषम उर्फ अनिल सचदेव

जानकारी के अनुसार नवापारा क्षेत्र के ग्राम दुलना में महानदी पर बने एनीकट में ग्रामीणों ने एक युवक की लाश देखी, जिसके बाद इसकी सूचना थाने में दी। सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से लाश को नदी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान नवापारा निवासी भीषम उर्फ अनिल सचदेव के रूप में की गई। एनीकट के पास ही मृतक की बाइक भी खड़ी मिली है।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवापारा चीरघर भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि दुलना एनीकट के पास लाश मिलने की सूचना मिली थी। शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच कर रही है। परिजनों का बयान लिया जाएगा। घटना के बाद समाज सहित नगर में शोक की लहर है।

न्यूज अपडेट….

वीडियो :-

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

डबल मर्डर: घर में सो रहे पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button