वृद्धा आश्रम में निवासरत बुजुर्गों के साथ घटारानी और राजिम भ्रमण पर पहुंची कैबिनेट मंत्री, लिया दर्शन लाभ

घटारानी की प्राकृतिक सुंदरता देख हुई प्रफुल्लित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े रविवार को राजिम विधानसभा के प्रवास पर थी। इस दौरान उन्होंने भगवान श्री राजीव लोचन, राजिम भक्तिन तेलिन माता और क्षेत्र के प्रसिद्ध घटारानी में माता के दर्शन कर प्राकृतिक झरने का आनंद लिया। मंत्री के प्रथम आगमन को लेकर कार्यकर्ताओ में भी काफी उत्साह था । जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समाज कल्याण विभाग द्वारा माना कैंप में संचालित वृद्धा आश्रम में निवासरत बुजुर्गों के साथ घटारानी और राजिम भ्रमण पर पहुंची थी I इस दौरान अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू और राजिम विधायक रोहित साहू भी उन्हे साथ मौजूद थे। विधायक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों का फूल और मालाओं से स्वागत किया I भ्रमण के दौरान मंत्री ने भगवान श्री राजीव लोचन, राजिम भक्तिन तेलिन माता के दर्शन कर प्रदेश के खुशहाली की कमाना की।

इस दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एक परिवार की तरह बुजुर्गों की सहायता करते नजर आई। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों से मिले आशीर्वाद ने मुझे जनसेवा करने के लिए और शक्ति दी है I विधायक रोहित साहू ने कहा कि वृद्धजन अनुभव का अनमोल खजाना होते हैं, उनके साथ कुछ पल साझा करना हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं। 

आंखों में दिखी खुशी

मां घटारानी विकास समिति के संरक्षक तारण ध्रुव सहित सभी पदाधिकारियों ने मंत्री राजवाड़े को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भ्रमण पश्चात बुजुर्गों की आंखों में खुशी स्पष्ट दिख रही थी। माता घटारानी और भगवान राजीव लोचन के दर्शन से उनके ह्रदय की प्रसन्नता उनके चेहरे से झलक रही थी।

वहीं मंत्री के प्रथम आगमन को लेकर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवापारा के बस स्टैण्ड में अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू के अगुवाई में बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत किया । इस दौरान रतिराम साहू, किशोर देवांगन, नागेंद्र वर्मा, वीरेंद्र साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, रमेश साहू, साधना सौरज, धनमती साहू, नीता धीवर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

जतमई-घटारानी जलप्रपात में दिखने लगी सुंदरता, पर्यटकों को कर रही आकर्षित, देखिए वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film