फौती, नामांतरण एवं बटवारा जैसे प्रकरणों के निराकरण के लिए गांवों में लगेंगे शिविर, राजिम तहसील में 5 जुलाई को होगा आयोजन
राजस्व सचिव ने राजस्व पखवाड़ा आयोजित करने जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- राज्य शासन के मंशानुसार लोगों के राजस्व संबंधी प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए गांवों में विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जायेगा। यह शिविर 25 जुलाई तक जिले के विभिन्न गांवों में आयोजित होगा। इस दौरान चयनित ग्रामों में राजस्व शिविर लगेंगे। शिविरों में राजस्व संबंधी आवेदन लिए जाएंगे और उसका निराकरण भी किया जायेगा।
शिविरों में ये काम होंगे
इन शिविरों में बी-1 पठन, अविवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, अभिलेख अपडेट, त्रुटि सुधार संबंधी अभिलेख सुधार, नक्शा बटांकन, सीमांकन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई की अनुमति, जाति, निवास एवं आय प्रमाण सहित अन्य कामों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन अधिकार मान्यता पत्र, नोनी सुरक्षा किसान क्रेडिट कार्ड आदि के लिए आवेदन की कार्यवाही की जायेगी।
राजस्व शिविर 04 जुलाई को गरियाबंद तहसील अंतर्गत बारूका में आयोजित होगा। इस शिविर में ग्राम कोदोबतर, गहन्दर, चितइकोना, जामपानी, टोईयामुड़ा, पठार, पीतेपानी, बारूका, विजयनगर, बहेराबुड़ा, भेजराडीह, मालगांव के ग्रामीण शामिल होकर अपना आवेदन दे सकेंगे। 04 जुलाई को ही अनुविभाग देवभोग अंतर्गत ग्राम झाखरपारा में शिविर का आयोजन होगा, जिसमें झाखरपारा, दरलीपारा, कोदोभाठा, बरही, सुकलीभाठा एवं दाबरीभाठा के ग्रामीण शामिल हो सकेंगे। इसी प्रकार 05 जुलाई को गरियाबंद तहसील के अंतर्गत गरियाबंद में शिविर का आयोजन होगा, जिसमें ग्राम सढ़ौली, खट्टी, चिखली, छिंदौला, जड़जड़ा, पेंड्रा, डोंगरीगांव, पारागांव, केशोडार, गरियाबंद, मरौदा, बम्हनी, काजनसरा, कुचेना, बुटेंगा, बेंदकुरा के ग्रामीण शामिल हो सकेंगे।
राजिम तहसील में 05 जुलाई को
05 जुलाई को ही राजिम तहसील के ग्राम बासीन में शिविर लगेगा, जिसमें बासीन, बरभाठा, पोखरा, हथखोज, परसदाजोशी, खपरी, रक्शा, अरण्ड, धमनी, रावड़, बकली, पितईबंद, कुम्ही के ग्रामीण शामिल हो सकेंगे। 05 जुलाई को ही ग्राम जामगांव में शिविर का आयोजन होगा, जिसमें जामगांव, लचकेरा, पसौद, भसेरा, रोबा, भेण्डरी, गुण्डरदेही, बोरिद के ग्रामीण शामिल हो सकेंगे।
इसी प्रकार 06 जुलाई को पाण्डुका, गोहरापदर, 08 जुलाई को रसेला, अमलीपदर, सड़क परसुली एवं इंदागांव में शिविर का आयोजन होगा। 09 जुलाई को कस, 10 जुलाई को मैनपुर खुर्द, मजरकट्टा, छुरा एवं बेलर में शिविर लगेगा। 11 जुलाई को मोखागुड़ा एवं नागाबुड़ा, 12 जुलाई को मदनपुर, कौंदकेरा, 13 जुलाई को खड़मा, 15 जुलाई को पीपरछेड़ी कला, 16 जुलाई को दांतबायकला, 18 जुलाई को जोबा एवं देवभोग में शिविर का आयोजन किया जायेगा। 19 जुलाई को सिंधौरी, आमदी-द, 22 जुलाई को बिन्द्रानवागढ़, 23 जुलाई को धवलपुरडीह एवं 25 जुलाई को माड़ागांव में राजस्व शिविर का आयोजन किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा के लिए खुलेंगे महिला पिंक थाने : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा