तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। घटना बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगतरा के पास हुई।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 30 धमतरी- जगदलपुर मार्ग पर ग्राम जगतरा के पास कार की टक्कर से बाइक सवार कोंडागांव निवासी मनोज साहू (44 वर्ष) की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ओवरटेक के चक्कर में हादसा हुआ। कार में सवार लोग चारामा से धमतरी जा रहे थे। वहीं बाइक में सवार युवक धमतरी से कोंडागांव जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही गाड़ी को देखकर बाइक सवार युवक ने ओवरटेक कर कट मारा। जिसके बाद कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी।
ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनोज साहू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचना दी। लेकिन जब तक सहायता पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को गुरुर के मर्च्युरी में रखवाया गया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, खेत जोतकर घर लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, गांव में पसरा मातम