लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले हो जाए सावधान, नवापारा पुलिस कर रही चालानी कार्रवाही, अब तक 85 लोगों का कटा चालान
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर में साइलेंसर में तेज फटाके जैसी आवाज निकाल कर फर्राटेदार वाहन चलाने वालों की पुलिस को लगातार शिकायते मिल रही थी। जिस पर नवापारा पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस ने ऐसे कुछ युवको की बाईक रोककर उनके हॉर्न व साइलेंसर की आवाज चैक कर रही है। तेज व कर्कश आवाज करने वाले वाहनों से सायलेंसरों को निकलवा कर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
बता दे कि नगर में काफी दिनों से तेज व कर्कश आवाज करने वाले वाहन अमानक सायलेंसर का उपयोग कर सडक़ों में फर्राटे भरते नजर आते हैं। सायलेंसर के तेज व कर्कश आवाज से राहगीरों को भी काफी परेशानी होती है। लोग डर कर दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं। लोगों की शिकायत लगातार पुलिस को की जा रही थी। इस पर नवापारा पुलिस ने चालानी कार्रवाई शुरु कर दी है। अधिकांश इस तरह रफ ड्राइविंग करने वाले नाबालिक युवक है।
अब तक 85 प्रकरणों में कार्रवाही
नवापारा थाना प्रभारी जितेंद्र ऐसैया ने बताया कि शहर में तेज व कर्कश आवाज करने वाले वाहनों, तीन सवारी, रफ ड्राइविंग, बिना नंबर प्लेट, नशे में वाहन चलाते हुए 85 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अब तक 25500 /- रुपए की चालानी कार्यवाही की जा चुकी है। साथ ही जिन गाड़ियों पर अमानक सायलेंसर लगे हुए थे उन पर कार्रवाही करते हुए चालान के साथ साथ सायलेंसरों को निकलवाया गया है। साथ ही वाहन चालकों को समझाइश दी गई, कि ऐसा काम न करें जिससे दूसरों को परेशानी हो और यातायात के नियमों का पालन करें।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चो को ऐसी लापरवाही करने से मना करे एवं उन पर विशेष ध्यान दें कि वे बिना नंबर एवं रेस ड्रायविंग वाहन तो नहीं चला रहे है। वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए, ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। दुकान संचालकों पर भी अमानक साइलेंसर विक्रय करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ