मरीज के परिजन से अस्पताल में सफाई कराने का मामला, अस्पताल की स्टाफ नर्स और वार्ड आया निलंबित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले के एक अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला के परिजनों से सफाई कराने का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए ड्यूटी नर्स और वार्ड आया को दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता मानकर निलंबित कर दिया है। मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर सिविल अस्पताल का है।

जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर में गैना गांव से एक महिला शांति प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी। प्रसव के दौरान महिला को ओवर ब्लीडिंग होने लगी। प्रसव के दौरान ओवर ब्लीडिंग की स्थिति में ड्यूटी नर्स ने महिला के परिजनों पर अपना गुस्सा निकाला और उन्हें अस्पताल में सफाई करने के लिए मजबूर किया। स्टाफ नर्स अनीता सिंह और वार्ड आया ने परिजनों से कहा कि साफ-सफाई किए बगैर अस्पताल से मत जाना। दोनों नर्स महिला के परिजनों से साफ सफाई कारवाई।

स्टाफ नर्स और वार्ड आया निलंबित

मरीज के परिजनों से सफाई कराने के मामले को स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल ने गंभीरता से लिया है। मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर को इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए थे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अपनी आरंभिक जांच में ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ नर्स और वार्ड आया को इसके लिए जिम्मेदार माना है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट पर बलरामपुर जिले के कलेक्टर ने स्टाफ नर्स अमिता मिंज और वार्ड आया अनीता सिंह को उनके पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीन और अकर्मण्य मानते हुए निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय जिला अस्पताल बलरामपुर रामानुजगंज किया गया है।          

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य निलंबित, मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Related Articles

Back to top button