खबर का असर: पंचायत सचिव पर CEO ने की कार्रवाई, जुआ खेलते और शराब पीते फोटो हुआ था वायरल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर ब्लॉक के ग्राम उमरपोटी में सचिव पद पर पदस्थ कमलनारायण तारक पर जनपद सीईओ ने कार्रवाई की है। दरअसल, कुछ दिनों पहले पंचायत सचिव का जुआ खेलते और शराब पीते फोटो वायरल हो रहा था। सचिव ऑफिस ड्यूटी के समय पंचायत कार्यालय में ताला लगाकर कुछ ग्रामीणों के साथ जुआ खेल रहा था। ग्रामीणों ने सचिव पर कई बार ड्यूटी के समय शराब खोरी की भी शिकायत की थी।
इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )।
जनपद सीईओ राजेन्द्र पांडे द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाही की गई है। सीईओ द्वारा सचिव को नोटिस जारी कर मामले की जांच कराई जा रही है। सचिव कमलनारायण तारक को जांच पूरी होने तक उमरपोटी से हटाकर अब जनपद कार्यालय में अटैच किया गया है। जांच पूरी तक ग्राम पंचायत आलेखुंटा के सचिव अशोक कुमार ध्रुव को उमरपोटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े