छग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल को लेकर हुई तैयारी बैठक, पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हड़ताल को सफल बनाने लिया संकल्प

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राकेश : छग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की 22 अगस्त को प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल की तैयारी को लेकर गरियाबंद के विश्राम गृह में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में फेडरेशन की ओर से पहुँचे प्रांतीय पर्यवेक्षकों ने इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की।

ज्ञात हो कि विगत दिनों 16 जुलाई को फेडरेशन ने अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी थी। इस चरणबद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण में 22 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल प्रस्तावित है। इसके पश्चात मांग पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन धरना भी तृतीय चरण में होगा। प्रदेश से बैठक में पहुँचे पंकज पाण्डेय ने कहा कि विगत कई चरण में फेडरेशन ने अपनी मांगों को सरकार से अवगत कराया है।

अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए होंगे बाध्य 

संवैधानिक तरीके से कई बार हड़ताल होने के बाद भी सरकार अधिकारी कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता नहीं दिखा रही है। अब समय आ गया है कि फेडरेशन पूरी ऊर्जा के साथ अपनी मांगों के लिए हड़ताल करने विवश हुई है। फेडरेशन से संबद्ध सभी संगठन एकजुटता के साथ इस लड़ाई में सहभागी बनने के लिए एकत्र हुए हैं।

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक एम आर खान ने कहा कि इस एक दिवसीय हड़ताल के लिए बैठक में सभी कर्मचारी संगठनों को एक दिन का अवकाश लेकर हड़ताल में शामिल होने की अपील की गई। हड़ताल के बाद भी यदि हमारी मांगों को सरकार अनसुना कर देगी तो आगामी दिनों में पूरे कर्मचारी अधिकारी अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

विदित हो कि छग के कर्मचारी अधिकारी तथा पेंशनर केंद्र के समान दो प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से, जुलाई 2019 से समय-समय देय महंगाई भत्ते की लंबित राशि को समायोजन कर जीपीएफ खाते में जमा करने, वेतन विसंगति, चार स्तरीय वेतनमान, पदोन्नति, सहायक शिक्षक व सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को तृतीय समय वेतनमान।

सभी अधिकारी कर्मचारी को कैशलेस चिकित्सा सुविधाएं, मध्य प्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को 300 दिवस का अर्जित अवकाश नकदीकरण, प्रदेश के कार्यभारित, संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने और सेवा सुरक्षा देने की मांग जैसे मुद्दों को लेकर अब मुखर होकर हड़ताल कर रहे हैं।

बैठक में ये रहे शामिल

बैठक में प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक पंकज पांडे प्रभारी प्रांतीय कार्यालय प्रभारी, सह प्रभारी मनीष ठाकुर, सत्येंद्र देवांगन, जिला संयोजक एम आर खान जिला गरियाबंद, बसंत त्रिवेदी महासचिव अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन जिला गरियाबंद, बसंत मिश्रा जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, मनोज खरे, सुदामा ठाकुर, डॉ रामनारायण शर्मा, भागचंद चतुर्वेदी, पिंटू साहू, डीके पडौती, अनूप प्रेमलाल ध्रुव, बसंत वर्मा, लघुवेतन कर्मचारी संघ, डोमार कश्यप वन कर्मचारी संघ, गुलशन यदु, लोकेश्वर सोनवानी, रोशन साहू, सुनील यादव, पुरंदर वर्मा, इदरीस खान, भगवान चन्द्राकर, उमाशंकर साहू, यसवंत सिन्हा, यशवंत साहु, कुबेर मेश्राम, रामनारायण मिश्रा शिक्षक संघ, सत्येंद्र साहू, गणेश देवांगन, रहीस खान, के एल धीतेश, आत्मा राम साहू, डोरेश मेहरा, किशोर साहू, शोभाराम साहू, हरि अर्जुन यादव, पंकज पाटिल, नरेश साहू, सुरेश यादव सहित अनेक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

ब्रेकिंग न्यूज छुरा ब्लॉक में रसोइयों का बीईओ कार्यालय घेराव, जून माह की बकाया मजदूरी को लेकर जताया विरोध

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button