CGBSE RESULT : कल जारी होंगे 10वीं , 12 वीं के रिजल्ट, परिणाम को लेकर है कोई तनाव तो, करें इस नंबर पर कॉल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने परीक्षा परिणामों को लेकर आदेश जारी किया है । जारी आदेश अनुसार गुरूवार 9 मई को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा रिजल्ट जारी किये जाएंगे । रिजल्ट 12:30 बजे से माध्यमिक शिक्षा मंडल की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। छात्र अपने परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाईट https://cgbse.nic.in, https://cg.results.nic.in और https://results.cg.nic.in पर देख सकेंगे ।
आपको बता दे कि 10 वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 तीन लाख 50 हज़ार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी । इसी तरह 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 2 लाख 50 हज़ार विद्यार्थी शामिल हुए थे । परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले उत्पन्न तनाव को दूर करने के लिए टोल-फ्री नम्बर 18002334363 पर सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाईन टेली मानस टोल-फ्री नम्बर 14416 पर 24 घण्टे सातों दिन निःशुल्क परामर्श दिया जा रहा है।
अब तक पूछे गए प्रश्न
टोल-फ्री हेल्पलाईन पर आज कुल 65 फोन कॉल आए। जिसमें प्रश्न पूछा गया कि रिजल्ट कब तक आयेगा, फिक्स डेट बता सकते हैं क्या? तनाव हो रहा है, मेरा रिजल्ट क्या होगा? कितने नम्बर में पास होते है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा चिन्हाकिंत मनोवैज्ञानिक, चिकित्सकों, कैरियर काउंसलर द्वारा पूछे गए प्रश्नों और समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी पिल्ले के संरक्षण में एवं सचिव श्रीमती पुष्पा साहू के आदेशानुसार हेल्पलाईन नम्बर 18002334363 संचालित है। परीक्षा परिणाम के पूर्व विद्यार्थियों के मन में परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव के प्रबंधन, कैरियर, विषय चयन संबंधी मार्गदर्शन के लिए आज मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर डॉ. स्वाती शर्मा, डॉ. वर्षा वरवंडकर, मण्डल के उपसचिव श्री जे.के. अग्रवाल, नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापक श्रीमती मनीषी सिंह, श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्री सिरीज पॉल द्वारा परीक्षार्थियों, अभिभावकों में परीक्षा परिणाम से पूर्व उनके मन में आने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों, समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। आगामी दिवस 08 मई को प्रातः 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक श्रीमती मोनिका साहू, मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर, मनोचिकित्सक के द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग को केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, धमतरी और राजिम को मिले इतने करोड़