खुशखबरी: समय से पहले मानसून की दस्तक, छतीसगढ़ में इस दिन होगी एंट्री, अल-नीनो और ला-नीना का दिखेगा प्रभाव
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भारत में इस वर्ष मानसून जल्द ही दस्तक देने वाली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि इस साल मानसून सीजन की शुरुआत जल्द हो जाएगी। मौसम विभाग ने इसकी तारिख भी जारी कर दी है । दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल में पहुँचने की स्थिति एक जून मानी जाती है । जिसके बाद यह उत्तर की ओर बढ़ना शुरू करता है और 15 जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है।
मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष दक्षिण-पश्चिमी मानसून 31 मई के आसपास केरल पहुंचने के आसार है। इस तिथि से 4 दिन आगे या पीछे होने की संभावना जताई गई है। इस अनुसार मानसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी केरल पहुंच सकता है । केरल में मानसून पहुंचने के बाद लगभग 13 से 14 दिनों में मानसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश करता है । ऐसे में अगर मानसून 1 जून को केरल पहुंचता है तो 14 जून तक छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सक्रिय हो जाएगा । इसके लगभग 24 घंटों बाद रायपुर पहुंच जाएगा ।
नौतपा 25 मई से
भीषण गर्मी का समय नौतपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक रहेगा। इस साल नौतपा में पूरे नौ दिनों तक भीषण गर्मी रहने की संभावना जताई जा रही है। बीच-बीच में कुछ तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 18 मई से मध्य भारत में हीट वेट यानी लू चलने के आसार है । कहा जाता है कि नौतपा में तेज गर्मी पड़ने से मानसून में अच्छी बारिश होती है ।
अल-नीनो और ला-नीना का दिखेगा प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार अल नीनो प्रणाली के कमजोर पड़ने पर ला नीना की स्थितियां बेहतर हुई है साथ ही आने वाले दिनों में इसमें और सुधार होने की संभावना है। ला नीना के साथ-साथ हिंद महासागर द्विध्रुव स्थितियां भी इस साल अच्छे मॉनसून के लिए अनुकूल दिखाई दे रही हैं और ये सारे संकेत अच्छे मॉनसून की तरफ इशारा कर रहे हैं। इससे इस वर्ष सामान्य से अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।
पिछले 5 साल कैसा रहा मॉनसून का हाल
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA