सनातन हिन्दू धर्म का भारतीय नववर्ष आज से प्रारम्भ, सर्वार्थसिद्धि योग पर होगा चैत्र नवरात्रि का आरंभ, जानें घट स्थापना का मुहूर्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आज 30 मार्च रविवार से हिन्दू नवर्ष प्रारम्भ हो रहा है, पण्डित ब्रह्मदत्त शास्त्री ने कहा कि यह सिद्धार्थी नामक नूतनवसंवतसर चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि से शुरू हो रहा है और आज से ही इस सन्मुखी तिथि से चैत्र नवरात्र या बासंतिक नवरात्र का भी प्रारंभ हो रहा है। आज से 9 दिनों तक शक्ति और शक्तिधर की उपासना की जाती है। 

इस चैत्र नवरात्रि के दिनों में पांच विशेष योग बनने और माता की सवारी हाथी होने के चलते इस बार की नवरात्रि सुख समृद्धि से पूर्ण होगी। इस बार नवरात्रि में सर्वार्थ सिद्ध, ऐंद्र, बुद्ध आदित्य, शुक्र आदित्य, लक्ष्मी नारायण योग बनने से नवरात्रि विशेष फलदायक होगी। शास्त्री जी ने बताया कि आज मध्याह्न 11.36 से 12.24 के मध्य अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना, ज्योत, जवारा आदि की प्रतिष्ठा के लिए यह श्रेष्ठ मुहूर्त है, आज की तिथि का बड़ा ही ऐतिहासिक महत्व है, यह सृष्टि के सृजन की तिथि, सतयुग का प्रारंभ और भगवान का मत्स्यावतार भी इसी तिथि को हुआ था। विक्रम संवत् भी इसी दिन प्रारंभ हुआ था, इसलिए आज नवसंवत्सर का पूजन, पंचांग पूजन भी किया जाता है।

निरोग रहने करें यह काम

पं. ब्रह्मदत्त ने बताया कि इस नव वर्ष के राजा सूर्य हैं, उनके और उनकी मंत्री परिषद के प्रभाव और फल का श्रवण भी आज करना चाहिए। संभव हो तो ब्राम्हणों को पंचांग भेंट करनी चाहिए यथा संभव प्याऊ लगाना चाहिए, ताकि गर्मियों में राहगीरों की प्यास बुझाई जा सके। आयुर्वेद के अनुसार आज नीम व तुलसी के कोमल पत्तों, काली मिर्च, हींग, जीरा, मिश्री, अजवाइन, सेंधा नमक का मिश्रण बनाकर सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है, रुधिर विकार नहीं होता और आरोग्य की प्राप्ति होती है। 

ब्रह्मदत्त ने बताया कि कुमारी कन्या के पूजन का भी विधान है, इससे देवी जगदम्बा की प्रसन्नता प्राप्त होती है नवरात्रियो के इन दिनों में नियमित रूप से श्रीमद देवी भागवत, कालिका पुराण, मार्कण्डेय पुराण में उल्लेखित दुर्गा सप्तशती का पाठ, वाल्मीकिय रामायण, श्री रामचरित मानस, आध्यात्म रामायण का पाठ भी करना चाहिए और धर्म पूर्वक संयम के साथ सात्विक जीवन जीना चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवरात्रि में लगाएं 9 देवियों को उनका प्रिय भोग, जरूर करें ये काम होगी पुण्य फल की प्राप्ति

Related Articles

Back to top button