नवापारा ब्रेकिंग : मतदान केंद्र में दिखा अव्यवस्था का आलम, मतदाता बिना वोट डाले लौटे घर, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) :- गोबरा नवापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है। नवापारा के शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला भवन में पांच बुथ केंद्र बनाया गया है। यहां भारी अवस्थाओं का आलम देखा गया है।

मतदान केंद्र के 100 मीटर पहले ही सभी का मोबाइल बाहर करवा दिया जा रहा है। मुख्य मार्ग पर बाउंड्री के पास ही मोबाइल को बाहर रखने के लिए मतदाता परेशान होते दिखे। बाहर में किसी भी तरह से मोबाइल रखने के लिए काउंटर की व्यवस्था नही था, जिससे बहस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

वही असहाय और असक्त लोगों के लिए बाहर से बुथ केंद्र तक जाने के लिए न गाड़ी को परमिशन दिया जा रहा है और न ही कोई व्यवस्था की गई है। पीने के पानी की भी सुविधा नहीं है।

यहां किसी प्रकार से मेडिकल की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस बुथ में मतदान के दौरान सुबह एक वृद्ध बेहोश होकर गिर गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं एक असहाय महिला पैदल ही मतदान केंद्र से सड़क मार्ग तक पैदल जाना पड़ा।

वार्ड क्रमांक 21 की रहने वाली महिला बिना वोट डाले ही घर लौट गई । महिला ने बताया की दुधमुंहे बच्चे को अंदर ले जाने से मना कर दिया गया और बाहर बच्चे के लिए कोई व्यवस्था नहीं है इसी बात से नाराज महिला बिना वोट डाले ही वापिस घर लौट आई।

वहीं मौके पर पहुंच चुनाव आयोग के आब्जर्वर से इस संबंध में चर्चा की गई, लेकिन उन्होंने मीडिया को कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। हालांकि मीडिया कर्मियों के ऑब्जेक्शन से चर्चा करने के बाद कुछ व्यवस्थाओं को बहाल करने की बात कही गई।

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ से जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

अन्य समाचार के लिए क्लिक करें

दूसरे चरण के 70 सीटों पर मतदान जारी, अभनपुर भाजपा प्रत्याशी के गृह ग्राम बेन्द्री में EVM मशीन हुआ खराब

Related Articles

Back to top button