नवापारा ब्रेकिंग: रकम दुगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगी, बड़ी कंपनियों में शेयर धारक होने का दिया झांसा, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर में रकम दुगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कई व्यक्तियों से ठगी की है। जिसके खिलाफ आवेदन के बाद पुलिस ने कार्रवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला गोबरा नवापारा थाने का है।

मिली जानकारी के अनुसार अविचल सिन्हा नवापारा निवासी ने सुनील कंसारी निवासी कसेर पारा नवापारा के नाम लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है। अविचल ने बताया कि दिनांक 01.09.2020 को सुनील कंसारी द्वारा मुझे लोक लुभावनी स्कीम बतायाई गई कि मेरा थोक बर्तन का व्यवसाय है एवं शुभम के मार्ट में शेयर धारक हूं, महफिल रेस्ट्रो राजिम, रोड साइड रेस्ट्रो का शेयर धारक हूं तथा मेरा दोना पत्तल का भी व्यवसाय है जिस पर आप निवेश करेंगे तो रकम दुगुना करके वापस दिया जाएगा।

जिसके बाद पहचान होने के कारण विश्वास करते हुए अविचल ने सुनील कंसारी को 01 सितम्बर 2020 से 01 जुलाई 2024 तक अलग अलग 9,00,000 नगद एवं 6,94,390 रूपये ऑनलाइन माध्यम से दिया। कुछ दिनों बाद लगातार पैसा वापस करने की मांग करने पर सुनील कुछ महीनों तक तो घुमाता रहा फिर वापस करने से मना कर दिया। जिसके बाद अविचल को ठगी का अहसास हुआ।

कई लोगों से की ठगी

आरोपी सुनील कंसारी को किया गया गिरफ्तार

इसके बारे में अविचल ने नवापारा, राजिम के अपने परिचितो से चर्चा की तो पता चला कि सुनील कंसारी ने ऐसे ही चंद्रशेखर पटेल राजिम, लेखराज साहू, भरत साहू एवं अभिनव यदु, सतीश सिन्हा, वरूण कंसारी, रजत पांडे, चंद्रिका साहू, पकंज सिंह चौहान और अन्य कई लोगों से भी ठगी की है और उनका भी पैसा नहीं लौटाया है। तब अविचल ने सुनील कंसारी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुनील कंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर आरोपी सुनील कंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: ऑनलाइन ठगी का बड़ा खुलासा, फर्जी खाता खोल कर पैसा का करते थे ट्रांजेक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button