सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लोगों से करोड़ों की ठगी, महिला समेत तीन गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ी की ठगी करने का मामला सामने आया है । इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने अलग अलग विभागों में नौकरी लगाने के लिए लगभग 20 लोगों से पैसे लिए लेकिन न तो नौकरी लगवाई और ना ही उनके पैसे वापस किए। जिसके बाद इनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कारवाई गई।

जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के सांकरा ग्राम निवासी देवकी ध्रुव ने न्यू राजेन्द्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एक साल पहले एक कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात रायपुर निवासी स्वयं शर्मा से हुई थी। स्वयं शर्मा ने खुद को इंटक कार्यकर्ता बताया और सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही थी। इसके बाद देवकी अपने परिचित के साथ लालपुर स्थित आरोपियों के ऑफिस प्रोग्रेसिव पाईंट में जाकर स्वयं शर्मा और प्रीति शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने देवकी को रेलवे में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगवाने की बात कही इसके लिए उनलोगों ने डेढ़ लाख की मांग की।

पैसे मिलने के बाद फोन उठाना बंद

देवकी ने पहले 50 हजार नगद फिर 40 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने एक हफ्ते में नौकरी लगाने का वादा किया। उसके बाद देवकी का फोन उठाना बंद कर दिया। रविवार 1 सितंबर को देवकी ने दूसरे नंबर से फोन से फोन किया तो प्रीति शर्मा ने उसे कहा कि पैसा वापस नहीं करूंगी जो करना है कर लो। परेशान होकर देवकी ने प्रीति शर्मा और स्वयं शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

इसी तरह इन्होंने नंदनी, अहिवारा, बेमेतरा, नगरी, धमतरी, आरंग, मंदिर हसौद, अभनपुर क्षेत्र के 20 से ज्यादा लोगों से मंत्रालय, रेलवे, बैंक, स्वास्थ्य विभाग, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर जैसे पदों पर नौकरी लगाने के नाम लोगों से नकद और ऑनलाइन भुगतान के जरिए से बड़ी रकम वसूल की थी। और उनसे करोड़ों रुपयों की ठगी की है।

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की। आरोपियों की मौजूदगी के बारे में अहम जानकारी मिलने पर अभनपुर निवासी आरोपी भीष्म नारायण शर्मा उर्फ स्वयं शर्मा और शंकरपुर वार्ड, राजनांदगांव निवासी धनेश्वरी वर्मा उर्फ प्रीति शर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि खमतराई निवासी श्याम सुंदर राव, जो शिक्षा विभाग का बर्खास्त कर्मी है, उसके साथ मिलकर करीब 2 दर्जन लोगों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। इसके बाद पुलिस ने श्याम सुंदर राव को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरुर पढ़े

महिला की चालाकी, ज्वेलरी शॉप से सोने का चैन किया पार, CCTV में कैद हुई घटना, वीडियो

 

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन